Chaitra Navratra Vaishno Devi Chunari Seva
₹ 140.00
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगी और इसका समापन 7 अप्रैल 2025 को होगा।
-
Description
-
Reviews (0)
प्रिय भक्तगण
क्या आप जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगी और इसका समापन 7 अप्रैल 2025 को होगा।क्या है चैत्र नवरात्र का महत्व । चैत्र नवरात्र का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है क्योंकि चैत्र नवरात्र के पहले दिन आदिशक्ति प्रकट हुई थी और देवी के कहने पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि निर्माण का कार्य आरंभ किया था। चैत्र नवरात्र में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। चैत्र की नवरात्रि के साथ रामजन्म एवं रामराज्य की स्थापना का इतिहास है। इस कारण इस नवरात्र का महत्व सर्वाधिक है। भक्गतगण इस अवसर पर कार्यसिद्धि, अर्थसिद्धि, पद-प्रतिष्ठा के लिए विशेष अनुष्ठान, साधना एवं पूजन करते है।
क्यों चढ़ाएं वैष्णो देवी के दरबार में माँ को चुनरी?
त्रिकूट पर्वत पर स्थित है माता वैष्णो देवी मंदिर यह भारत के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। यहाँ माँ सरस्वती, माँ काली और माँ लक्ष्मी पिंडी स्वरूप में साक्षात विराजमान होकर भक्तों का कल्याण करती है। चुनरी माँ का शृंगार है, माँ के चरणों में चुनरी अर्पित करने से पापों का नाश होता है, सफलता के द्वार खुलते है और मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।
नवरात्र का आठवां और नौवां दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है,
आप भी घर बैठे माता रानी को चुनरी अर्पण कर प्राप्त कर सकते है माँ का आशीर्वाद, जी हाँ तथास्तु भारत आपके लिये लाया है इस नवरात्र यह सुनहरा अवसर। नवमी के दिन हमारी संगत माँ के दरबार में पहुँच कर लगाएगी आपकी भी हाजिरी। तथास्तु भारत पिछले 15 वर्षों से पूरी श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के साथ कर रहा है धर्म की सेवा। अपने उजवाल भविष्य और सफलता के लिए करें माता रानी को चुनरी अर्पण और लगवाये अपनी हाजिरी।
माँ वैष्णो देवी के दरबार से आपके नाम, गोत्र से संकल्प लेकर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी। संकल्प का वीडियो आपको व्हाट्सअप के द्वारा भेजा जाएगा। तो देर न करे इस अवसर को जाने न दें अपनी हाजिरी लगवाने के लिए आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
There are no reviews yet.